गर्म पानी का इस्तेमाल करें


By Ritu Shaw07, Feb 2023 04:54 PMjagran.com

समय पर बदलें पीरियड प्रोडक्ट

अगर पीरियड के दौरान खून से बदबू आती है तो पैड या टैम्पोन को नियमित रूप से बदलें। कम से कम हर 4-8 घंटे में इन्हें सामान्य से भी बदलते रहना चाहिए।

नेचुरल फैबरिक का करें इस्तेमाल

नैचुरल फैबरिक से बने अंडरगार्मेंट्स का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि ऐसा आप केवल पीरियड्स के दौरान हीं नहीं आम दिनों में भी करें।

संतुलित आहार

भरपूर मात्रा में पानी पीएं और संतुलित आहार लें। इससे योनि के आस-पास की त्वचा और श्लेष्मा झिल्ली को स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी।

सफाई का रखें ध्यान

हो सके तो रोजाना नहाएं। यह इंटिमेट एरिया को साफ रखने में मदद करेगा।

ढीले कपड़े पहनें

जननांगों को सूखा रखें और ढीले कपड़े पहनें। इससे आपके शरीर को सांस लेने का मौका मिलेगा और पीरियड के दौरान होने वाले अनकम्फर्टेबल सिचुएशन में आराम मिलेगा।

डॉक्टर से संपर्क करें

अगर कोई असुविधा होती है या ज्यादा परेशानी होती है तो स्वास्थ्य देखभाल के लिए डॉक्टर के पास जाएं।