भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। रोहित ने अपनी कप्तानी में अब तक 32 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
हिटमैन ने कई बार ऐसी यादगार पारियां खेली हैं, जब विरोधी खिलाड़ियों के साथ-साथ साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए।
हम जिस पारी की बात कर रहे हैं, उसकी शुरुआत 2014 में कोलकाता में हुई थी।
हिटमैन रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हे श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी का मौका मिला।
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में ईडन गार्डन का स्टेडियम पूरा खचाखच भरा था। किसी ने सोचा नहीं था कि ये बल्लेबाज क्या करने वाला है।
श्रीलंका के खिलाफ यह ODI मैच था, लेकिन रोहित इस मैच को टी-20 की तरह खेल रहे थे। वहां मौजूद सभी लोग हिटमैन की बल्लेबाजी को देखकर हैरान थे।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 36 चौके और 9 छक्कों के बदौलत 264 रनों की शानदार पारी खेली।
रोहित शर्मा की 264 रनों की शानदार पारी के बदौलत भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया।