भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
हैदराबाद में खेले गए इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए।
187 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 19.5 ओवर में एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस सीरीज में 8 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान में नौ साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराने में कामयाब हो पाई है। भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को 2013 के बाद से टी20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी।
2007 और 2013 में भारत ने एक-एक मैचों की सीरीज को अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया नौ साल में पहली बार कंगारूओं को अपने घर में सीरीज हराने में सफल रही है।