नम आंखों के साथ फेडरर ने टेनिस को कहा अलविदा


By Abhishek Pandey24, Sep 2022 03:32 PMjagran.com

भावुक पल

रोजर फेडरर ने प्रोफेशनल टेनिस को विदाई देकर खेल जगत के बड़े हिस्से को भावुक कर दिया। अपने अंतिम मुकाबले में वह भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

राफेल नडाल भी रहे साथ

फेडरर के इस अलविदा मुकाबले में उनके सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी और साथी राफेल नडाल भी साथ थे।

भावपूर्ण विदाई

दोनों ही दिग्गज लेवर कप में टीम यूरोप का हिस्सा थे। इत्तेफाक से टीम यह मुकाबला हार गई और फेडरर की विदाई और भी भावपूर्ण हो गई।

नहीं रुके आंसू

विदाई मैच में अपनी स्पीच देते हुए रोजर काफी भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे।

राफेल भी हुए भावुक

रोजर फेडरर को रोते हुए देखकर राफेल अपने आप को रोक नहीं पाए और उनकी आंखे भी नम हो गई।

40 बार हुआ मुकाबला

फेडरर और राफेल के बीच कोर्ट पर 40 बार मुकाबला हुआ लेकिन विदाई मैच काफी भावुक रहा।

मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा

राफेल नडाल ने कहा रोजर टूर को छोड़ रहे हैं तो मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा भी जा रहा है क्योंकि वह या तो मेरे साथ रहे, या मेरे सामने, और ये मेरी जिंदगी का अहम समय रहा।