रोजर फेडरर ने प्रोफेशनल टेनिस को विदाई देकर खेल जगत के बड़े हिस्से को भावुक कर दिया। अपने अंतिम मुकाबले में वह भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
फेडरर के इस अलविदा मुकाबले में उनके सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी और साथी राफेल नडाल भी साथ थे।
दोनों ही दिग्गज लेवर कप में टीम यूरोप का हिस्सा थे। इत्तेफाक से टीम यह मुकाबला हार गई और फेडरर की विदाई और भी भावपूर्ण हो गई।
विदाई मैच में अपनी स्पीच देते हुए रोजर काफी भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे।
रोजर फेडरर को रोते हुए देखकर राफेल अपने आप को रोक नहीं पाए और उनकी आंखे भी नम हो गई।
फेडरर और राफेल के बीच कोर्ट पर 40 बार मुकाबला हुआ लेकिन विदाई मैच काफी भावुक रहा।
राफेल नडाल ने कहा रोजर टूर को छोड़ रहे हैं तो मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा भी जा रहा है क्योंकि वह या तो मेरे साथ रहे, या मेरे सामने, और ये मेरी जिंदगी का अहम समय रहा।