व्यक्ति जब गहरी नींद में होता है तो वह सपने देखता है। सपने में उसके सामने कई चीजें घटित हो रही होती हैं।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने का कोई न कोई मतलब जरूर निकलता है। ऐसे में यदि आपको सपने में पानी से जुड़ी चीजें दिखती हैं तो उनका क्या मतलब होता है?
सपने में यदि आप समुद्र देखते हैं तो ये सपना आपके लिए अशुभ होता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो ऐसा सपना देखना भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका होती है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में नदी देखना शुभ माना जाता है। सपने में ये देखने का अर्थ होता है जीवन में कोई सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है।
सपने में यदि आप तालाब देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसे भी शुभ माना गया है।
यदि तालाब का पानी साफ दिखता है तो ये शुभ होता है। यदि आप ने तालाब में या किसी भी जगह पर गंदा पानी देखा है तो ये अशुभ होता है।