सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा होती है। आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर किस शुभ योग में पूजा करना लाभकारी होगा?
पंचांग के अनुसार, इस साल 27 जनवरी 2025 को मासिक शिवरात्रि बनाई जाएगी। इस मौके पर शिव जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं।
पंचांग के अनुसार, माघ माह में चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 जनवरी को रात 08 बजकर 34 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 28 जनवरी को शाम 07 बजकर 35 मिनट पर होगा।
इस दिन हर्षण योग और भद्रावास का निर्माण हो रहा है। इन शुभ योग में शिव जी की पूजा करने से साधक की मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं।
मासिक शिवरात्रि पर शिव जी पूजा करना बेहद शुभ होता है. इस दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और जल चढ़ाने से साधक को मनचाही सफलता मिलती है।
मासिक शिवरात्रि पर पूजा करते समय घी या दही से शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। इससे कुंडली में शुक्र मजबूत होते हैं और विवाह के योग बनते हैं।
मासिक शिवरात्रि पर ॐ गौरीशंकरार्धनाथ्री नमः या ॐ नमो नीलकण्ठाय नमः मंत्र का जप करना चाहिए। इससे शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।
मासिक शिवरात्रि पर शिव जी की पूजा करने से कार्य में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, पहले से रुके हुए कार्य होने लगते हैं।
सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ