Lohri 2025 पर महिलाएं ट्राई करें Shehnaaz Gill के स्टाइलिश सूट


By Akshara Verma03, Jan 2025 07:44 PMjagran.com

Shehnaaz Gill के रॉयल सूट

लोहड़ी का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन रह गए है। त्यौहार पर पहनने के लिए अगर आप रॉयल सूट के डिजाइन ढूंढ रही, तो यह स्टोरी आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं।

एंब्रॉयडरी पिंक शरारा

लोहड़ी वाले दिन पर अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के इस हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसी के साथ लूज बन हेयर आपके लुक में चार चांद लगाएगा।

हैवी जरदोजी सूट

अगर आप कुछ हेवी पहनने के लिए ढूंढ रही हैं, तो Shehnaaz Gill का यह जरदोजी सूट आपके लिए परफेक्ट हैं।

वेलवेट सूट

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस ग्रीन कलर के सूट को हैवी इयररिंग्स के साथ लोहड़ी पर कैरी कर सकती हैं। ये सूट आपको बेहद रॉयल लुक देगा।

डिसेंट लुक

एक्ट्रेस का ये सूट डिसेंट लुक दे रहा है। आप इस येलो कलर के डिजाइनर सूट को पहनकर सबको अपनी तरफ अट्रैक्ट कर सकती हैं।

डिजाइनर वेलवेट सूट

अगर लोहड़ी पर सर्दियों से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश सूट की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस का ये खूबसूरत सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं।

प्लाजो सूट सेट

अभिनेत्री के इस व्हाइट कुर्ती वाले प्लाजो सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स और स्टाइलिश हैंड बैग को कैरी कर सकती हैं।

मिरर वर्क सूट

लोहड़ी पर कर्ली हेयर स्टाइल के साथ न्यूड मेकअप करके आप एक्ट्रेस के इस सूट को पहन सकती हैं।

आप 2025 की आने वाले लोहड़ी पर एक्ट्रेस के इन स्टाइलिश सूट को ट्राई कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@shehnaazgill)