आईपीएल का 39वां मुकाबला कल लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया।
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, स्टोइनिस ने इस मुकाबले में 13 चौके और 6 छक्के जड़े।
वहीं स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। स्टोइनिस ने इस मुकाबले में 196.83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
स्टोइनिस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है, स्टोइनिस ने वीरेंद्र सहवाग और संजू सैमसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी, वहीं साल 2021 में संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन बनाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए साल 2011 में पॉल वालथाटी ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में स्टोइनिस इस रिकॉर्ड को भी तोड़ चुके हैं।
वहीं चेन्नई की तरफ से कप्तान रुतुराज ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली और शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों की पारी खराब गई।
लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com