बुधवार का दिन देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन गणपति बप्पा की पूजा और व्रत करने का विधान है।
धार्मिक मान्यता है कि प्रभु की आराधना करने से जातक को सभी तरह के कष्टों से निजात मिलती है। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
अगर आप भी जीवन में खुशियां चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और आरती कर प्रभु के मंत्रों का जाप करें।
इससे घर में शांति का वास होगा और साधक पर सदैव बप्पा की कृपा बनी रहेगी। आइए इन मंत्रों के बारे में विस्तार से जानें।
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
अगर आप भी जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो इन मंत्रों का जाप जरूर करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com