मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन को लेकर दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज का दूसरा सीजन साल 2021 में आया था, तभी से इसके तीसरे सीजन को लेकर चर्चा थी।
अब इसको लेकर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपडेट दिया है, ऐसे में दर्शक इस खबर के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस सीरीज के दोनों सीजन काफी हिट हुए हैं, सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का रोल किया है, जो कि काफी पसंद किया गया है।
सीरीज को लेकर अभिनेता ने अपडेट दिया है कि इसकी शूटिंग स्टार्ट हो गई है। इसके लिए अमेजन प्राइम पर ने एक पोस्ट शेयर की है।
अमेजन प्राइम में शेयर किए गए फोटो में एक्टर राज एंड डीके के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सुमन कुमार भी दिख रहे हैं।
इस सीरीज की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा ने रोल किया है।
सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है, सुमन और राज ने मिलकर द फैमिली मैन सीरीज 3 की कहानी लिखी है।
यह सीरीज साल 2025 तक रिलीज होगी। मनोज बाजपेयी की इस सीरीज को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पहले दोनों पार्ट की तरह ही यह सीजन भी काफी हिट होगा।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com