Shweta Tiwari के Hot समर लुक्स में दिखें Cool


By Shradha Upadhyay07, May 2024 02:30 PMjagran.com

हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी टीवी की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री हैं। जो कि इन दिनों थाईलैंड में फैमिली संग समर वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। जहां से वो लगातार अपने ग्लैमरस लुक्स शेयर कर रही हैं।

श्वेता तिवारी कूल समर ड्रेसेज

अपनी ब्यूटी और फिटनेस के साथ फैशन सेंस को भी लेकर चर्चाओं में छाई रहने वाली श्वेता की आज हम आपको कूल हॉट समर ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं।

हॉट बॉक्सर-क्रॉप टॉप

अभिनेत्री ने ब्लैक बॉक्सर शॉर्ट्स के साथ व्हाइट कलर का डीपनैक क्रॉप टॉप कैरी किया हुआ है। जो काफी हॉट लग रहा है।

गॉर्जियस हैरम सेट

आप भी एक्ट्रेस की तरह समर वेकेशन पर इस तरह के गॉर्जियस हैरम सेट पहन सकती हैं। ये काफी कूल लुक देते हैं।

स्टाइलिश पेंट-शर्ट

श्वेता ग्रीन कलर की फ्लेयर पेंट प्रिंटेड शर्ट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। गर्मियों के लिए ये ऑउटफिट बेस्ट रहेगा।

बोल्ड हाई स्लिट ड्रेस

अभिनेत्री की पोल्का डॉट हाई स्लिट नूडल स्ट्रैप ड्रेस गर्मियों में आपको बोल्ड बना देंगी। इसे आप ऑफिस से लेकर वेकेशन हर जगह ट्राई कर सकती हैं।

मॉडर्न को-ऑर्ड सेट

गर्मियों के लिए श्वेता तिवारी के जैसा चेक प्रिंट को-ऑर्ड सेट बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको एकदम मॉडर्न लुक देने वाला है।

किलर हॉट पेंट-शर्ट

आप भी श्वेता तिवारी के इस प्रिंटेड हॉट पेंट और शर्ट सेट को कैरी करके खुद को किलर लुक दे सकती हैं। ये आपको एकदम कूल लुक देगा।

ऐसी ही कूल समर ड्रेसेज कलेक्शन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ