अक्सर लोगों की कुंडली में मंगल दोष रहता है। इसे दोष के चलते जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस शास्त्र में मंगल दोष को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से कुंडली से मंगल दोष दूर होने लगता है।
मंगल दोष होने पर व्यक्ति को विवाह में बाधा और कर्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा परिवार में विवाद भी हो सकता है।
कुंडली में मंगल दोष होने पर जातक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में दोष को करना अनिवार्य होता है।
मंगल दोष को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, मंगलवार के दिन नीम का पेड़ लगाने से मंगल दोष का प्रभाव कम होने लगता है। इस पेड़ की रोजाना देखभाल करना चाहिए।
मंगल दोष का सामना कर रहे लोगों को मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। इससे कुंडली में दोष कम होने लगता है।
मंगल दोष से पीड़ित व्यक्ति को मंगलवार के दिन अनामिका उंगली में लाल मूंगा पहनना चाहिए। इसे पहनने से मंगल दोष दूर होने लगता है।
कुंडली में होने वाले दोष को दूर करने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ