50 प्लस ऑफिस पार्टी में स्टाइल करें Malaika Arora के ये आउटफिट्स


By Priyam Kumari28, Dec 2024 04:59 PMjagran.com

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती हैं। वह अक्सर अपनी फिटनेस और हॉटनेस की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं।

मलाइका अरोड़ा की दिलकश अदाएं

एक्ट्रेस 50 की उम्र में भी अपने ड्रेसिंग सेंस से कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। मलाइका हर आउटफिट में बेहद सेसी लगती हैं।

ऑफिस पार्टी में कैरी करें ये आउटफिट्स

वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस हर आउटफिट में एकदम जवां दिखती हैं। आइए आज हम आपको उनके कुछ शानदार आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे 50 प्लस इंस्पिरेशन लेकर ऑफिस पार्टी में स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

शिमरी हाई नेक ड्रेस

मलाइका शिमरी हाई नेक ड्रेस में काफी सेसी लग रही हैं। उनकी यह आउटफिट ऑफिस पार्टी या फिर नाईट पार्टी हर खास मौके पर परफेक्ट लुक देंगी। आप भी इस तरह की ड्रेस को अपने वॉडरोब में शामिल कर लें।

बॉडीकॉन ड्रेस

ब्लैक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में मलाइका बहुत कातिलाना लुक दे रही हैं। इस तरह की ड्रेस आप भी अपने ऑफिस पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

साड़ी

ऑफिस पार्टी के लिए स्टाइलिश साड़ी की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही रेड कलर की थाई हाई स्लिट साड़ी स्टाइल करना न भूलें। ऐसी साड़ी पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

आजकल ऑफ शोल्डर गाउन काफी ज्यादा ट्रेंड में है। मलाइका के इस लुक से आइडिया लेकर आप भी पार्टी में शानदार लगेंगी।

शर्ट विद बॉडीकॉन

अगर आप ऑफिस पार्टी में क्लासी और बॉसी लुक पाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का यह लुक कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने बॉडीकॉन के साथ व्हाइट शर्ट स्टाइल की है। साथ ही, उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया हुआ है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@malaikaaroraofficial)