मलाइका अरोड़ा की इन अदाओं पर आप भी हार बैठेंगे दिल


By Akanksha Jain01, Sep 2022 06:17 PMjagran.com

चिकनकारी लहंगा

मलाइका इस चिकनकारी लहंगा में बेहद सुंदर लग रही हैं। सुंदरता के साथ-साथ उनकी अदाओं का क्या कहना।

मस्ती भरा अंदाज

मलाइका का हर अंदाज निराला है। पिंक मिनी ड्रेस में मलाइका बार्बी गर्ल लग रही है।

फिटनेस फ्रिक

मलाइका की फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। अभिनेत्री अपनी फिटनेस का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है।

हॉटेस्ट अवतार

हॉटनेस के मामले में मलाइका को कोई टक्कर नहीं दे सकता। मलाइका के हॉट पोज का भी कोई मुकाबला नहीं।

बोल्ड मलाइका

ब्लैक आउटफिट में मलाइका इंटरनेट का पारा बढा रही हैं। साथ ही मलाइका का आई मेकअप उनके लुक को और बोल्ड कर रहा है।

मॉर्निंग फेस

मलाइका बिना मेकअप के भी बेहद सुंदर लगती हैं। उनका मॉर्निंग फेस फैंस को बहुत भा रहा है। फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा: नो फिल्टर

पारम्परिक लुक

साड़ी में भी मलाइका का लुक सबसे हटकर दिखता है। अगर आप साड़ी के शौकीन हैं तो आप भी मलाइका के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

वर्कहोलिक

मलाइका का शेड्यूल काफी बिजी रहता है, वो अपने काम पर सबसे ज्यादा फोकस रहती हैं।

Photo Credit: Instagram