छोटी आंखों को बड़ा+खूबसूरत दिखाएंगे ये EyeLiner Hacks


By Akshara Verma02, Apr 2025 12:15 PMjagran.com

खूबसूरत EyeLiner Hacks

हमारी आंखें चेहरे को सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि लोगों के बीच लुक को हाईलाइट भी करवाती हैं। क्या आप भी छोटी आंखों को अट्रैक्टिव और बड़ा दिखाना चाहती हैं, तो एकदम स्टोरी पर नजर जरूर डालें।

फैक्लेट आईलाइनर

आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप विंग आईलाइनर को हल्का सा बाहर की तरफ लंबा और शार्प करके लगाएं। ऐसा करने से अपनी छोटी आंखें बड़ी दिखने लगेंगी।

फॉक्सी आईलाइनर

फॉक्सी आईलाइनर आंखों को बड़ा दिखने के लिए बेस्ट होता है। आप पार्टी में हॉट लुक के साथ आंखों को ग्लैमरस बनाने के लिए फॉक्सी आईलाइनर लगा सकती हैं।

स्माल विंग्ड लाइनर लगाएं

अपनी आंखों को लंबा और बड़ा दिखाना चाहती हैं, तो आईलाइनर से एक स्माल विंग्ड लाइनर लगाएं। ऐसा करने से आंखें लंबी और साइड से बड़ी दिखेगी, जो खूबसूरत लुक देगी।

थिक लाइन से बचें

छोटी आंखों पर कभी भी बहुत मोटी और आईलाइनर की गहरी लाइन नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि ये आंखों को और भी छोटा बना सकता है। बल्कि आप हल्के हाथ से पतली और सीधी लाइन लगाएं, जिससे आंखें खुली और बड़ी नजर आएंगी।

सी विंग आईलाइनर लगाएं

आप आंखों की लोअर आईलैश से लेकर अपर आईलैश तक सी शेप आईलाइनर को लगाएं। साथ ही, आप काजल लगाकर भी आंखों के लुक को एन्हांस कर सकती हैं।

कॉनर में ब्राइटनिंग हाइलाइटर लगाएं

आईलाइनर के बाद, अपनी आंखों के इनर कॉर्नर पर हल्का-हल्का सा ब्राइटनिंग हाइलाइटर या शिमरी शेड लगा सकती हैं, जो आपकी आंखों को हाइलाइट करने के साथ बड़ा-बड़ा दिखाएगा। साथ ही, लुक को भी काफी अट्रैक्टिव बनाएगा।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik