Anarkali Suits पहनने के लिए आजमाएं ये Styling Tricks


By Priyam Kumari02, Apr 2025 02:00 PMjagran.com

अनारकली सूट कैसे खरीदें?

अनारकली सूट लड़कियों और महिलाओं को पहनना पसंद होता है। आजकल अनारकली सूट काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है। मार्केट में सूट के अलग-अलग डिजाइन मिल जाते है, जिन्हें आप बाहर पहनकर जा सकती हैं।

अनारकली सूट के लिए टिप्स

कई बार हम अनारकली सूट खरीद लेते हैं, लेकिन इसके घेर और फिटिंग का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको अनारकली सूट की परफेक्ट फिटिंग के लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स दे रहे हैं।

सही फैब्रिक चुनें

सूट में अच्छी फिटिंग के लिए सही फैब्रिक का सिलेक्शन बहुत जरूर है। आप ऐसा कपड़ा चुनें, जिसे दोबारा धोकर पहनेंगी तो वह न सिकुड़े और न ही उसका रंग फेड हो।

प्लेन की जगह प्रिंटेड कपड़ा लें

अगर आप अनारकली सूट में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो प्लेन की जगह पर प्रिंटेड कपड़ा का इस्तेमाल करें, ये आपको परफेक्ट लुक देगा।

डोरी या लटकन लगाएं

अनारकली सूट में अच्छी फिटिंग के लिए उसी फैब्रिक की डोरी या लटकन लगा सकती हैं। इससे आपके सूट की फिटिंग एकदम परफेक्ट आएगी।

बॉडी के हिसाब से चुनें सूट

अगर आप सूट में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो बॉडी के हिसाब से सूट चुनें। पतले लोगों के लिए ए-लाइन या फिट-एंड-फ्लेयर कट चुन सकती हैं। अगर आप थोड़ी मोटी हैं, तो एम्पायर कमर या ए-लाइन कट बेस्ट रहेगा।

दुपट्टा स्टाइल

सूट के साथ अक्सर महिलाएं दुपट्टा स्टाइल करने को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं। ऐसे में आप दुपट्टे को ओपन करके पिन कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप भी अनारकली सूट खरीदने या सिलवाने का सोच रही हैं, तो इन सभी टिप्स का जरूर ध्यान रखें।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram