सर्दियों में शहद से बनाएं अपनी स्किन को मुलायम और चमकदार


By Mahak Singh11, Nov 2022 11:46 AMjagran.com

त्वचा

बदलते मौसम के साथ हमारी सेहत और यहां तक ​​कि त्वचा में भी बदलाव आता है, ज्यादातर लोग इस दौरान रूखी, फटी और बेजान त्वचा से जूझते हैं।

स्किन केयर प्रोडक्स

अगर आप अपनी त्वचा की पहले से देखभाल करते हैं तो आपको इसका सामना नहीं करना पड़ेगा, स्किन केयर प्रोडक्स कई अन्य नेचुरल चीजें हैं जो आपकी त्वचा को पूरे मौसम में स्वस्थ रख सकती हैं।

शहद

सर्दी के मौसम में हमारी त्वचा बहुत तनाव से गुजरती है, ठंडी हवाएं, तापमान में बदलाव, कई सारे कपड़े पहनना भी हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है, इसके लिए आप शहद का उपयोग कर सकते हैं।

शहद और दूध

कच्चा दूध और शहद एक नेचुरल क्लींजर है, जो सर्दियों में भी त्वचा को साफ रखेगा, आप इसे रोजाना चेहरे पर लगा सकते हैं।

शहद और ग्लीसरीन

सर्दियों में शहद और ग्लिसरीन से मसाज करने से आपकी त्वचा में चमक बनी रहेगी, आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

शहद से मसाज

आप अपनी त्वचा पर शहद से 20 से 30 मिनट तक मसाज करें फिर पानी से धो लें, सर्दियों में आप हर रात चेहरे पर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद और दही

सर्दियों में शहद और दही से मसाज करने से आपकी त्वचा में चमक बनी रहेगी और थकान भी दूर होगी, आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।