घर पर ऐसे बनाएं फ्रूट फेशियल पैक, आएगा निखार


By Mahak Singh17, Nov 2022 11:54 AMjagran.com

फल

फल सेहत के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार है, चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप कितने पैसे खर्च कर देती हैं।

त्वचा की देखभाल

आप चाहें तो नेचुरल तरीके से त्वचा की देखभाल कर सकती हैं और स्वस्थ त्वचा पा सकती हैं।

फ्रूट फेशियल

इन टिप्स की मदद से आप घर पर ही फ्रूट फेशियल पैक तैयार कर सकती हैं।

शहद और पपीता

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक पके पपीते के टुकड़े को मैश कर लें, अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें। इससे चेहरे पर मसाज करने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बन सकती है।

केला

इसके लिए पके हुए केले को टुकड़ों में काट लें, अच्छे से मैश कर लें, अब इसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में नेचुरल निखार आएगा।

संतरा और ओट मील

संतरे के छिलके का पाउडर बना लें, अब इसमें एक चम्मच ओट मील पाउडर मिलाएं और गुलाब जल की मदद से गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आएगा और मुंहासे भी दूर हो जाएंगे।

टमाटर फेस पैक

टमाटर के पल्प को मैश कर लें, अब इसमें दही और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें, इसे चेहरे पर लगाने से निखार आएगा।