मकर संक्रांति पर करें तिल से ये खास उपाय, होगा धन लाभ मकर संक्रांति पर करें तिल


By Shivani Singh10, Jan 2023 02:15 PMjagran.com

कब है कब है मकर संक्रांति 2023?

पंचांग के अनुसार, इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जा रही हैं।

तिल का महत्व

मकर संक्रांति में तिल का विशेष महत्व है। पैराणिक मान्यता के अनुसार, शनिदेव से तिल से ही अपने पिता सूर्यदेव की पूजा की थी।

इन चीजों का करें दान

मकर संक्रांति के दिन काले तिल के लड्डू, गुड़, काले तिल, सफेद दिन के अलावा रेवड़ी का दान करना शुभ माना जाता है।

नजर दोष के लिए

मकर संक्रांति के दिन एक मुट्ठी काले तिल लेकर परिवार के सभी सदस्यों के ऊपर से 7 बार उतार लें। इसके बाद इन्हें घर से बाहर लेकर जाकर उत्तर दिशा की ओर फेंक दें।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए

मकर संक्रांति के दिन नहाने वाले पानी में तिल डाल लें। इस पानी से स्नान करने से रोगों से निजात मिलेगी।

मनोकामना पूरी करने के लिए

मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में तल, थोड़ा सा काला तिल, लाल रंग का फूल, सिंदूर और अक्षत डालकर अर्घ्य करें।