साल 2024 में रिलीज होंगी 6 धमाकेदार बायोपिक फिल्में


By Shradha Upadhyay18, Jan 2024 04:34 PMjagran.com

फिल्मो में रियल कंटेट

इन दिनों दर्शकों को फिल्मों में रियल कंटेंट काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में डायरेक्टर भी फैंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस तरह की फिल्में लेकर आ रहे हैं।

2024 बायोपिक फिल्में

ऐसे में आज हम आपको इस साल 2024 में रिलीज होने जा रही कुछ बायोपिक फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जो कि इस साल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली हैं।

मैं अटल हूं

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर बनी धांसू फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।

इमरजेंसी

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' भी इसी साल 2024 में रिलीज होगी। फिल्म भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी है।

चंदू चैंपियन

भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता के जीवन पर बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को दस्तक देंगी। फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।

मैदान

फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर बनी फिल्म 'मैदान' भी इसी साल 2024 में थियेटर्स में रिलीज होने को तैयार है। 23 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन नजर आएंगे।

चकदा एक्सप्रेस

भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन को दर्शाती फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' 2 फरवरी को ओटीटी पर दस्तक देगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी।

छावा

वीर छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक फिल्म 'छावा' 6 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मेन रोल में नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ