एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली अपकमिंग मूवी ‘मैं अटल हूं’ में जबरदस्त एक्टिंग की है। इनकी इस फिल्म की काफी चर्चा है।
इस मूवी का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इस मूवी में पंकज त्रिपाठी के किरदार को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।
मैं अटल हूं मूवी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस मूवी को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है। इस मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
इस मूवी सेंसर की तरफ से यूए (U/A) सर्टिफिकेट दिया गया है। इसका मतलब है कि इस मूवी को हर उम्र के लोग देख सकते हैं।
‘मैं अटल हूं’ मूवी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के बारे में दिखाया है। इस मूवी के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यह मूवी रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी रहा है। यह मूवी 2 घंटे, 19 मिनट और 29 सेकंड की है। इस मूवी में पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार की भूमिका में हैं।
‘मैं अटल हूं’ मूवी को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। यह मूवी 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि मैं अटल हूं मूवी पंकज त्रिपाठी में जबरदस्त किरदार निभाया है। इसके अलावा हर्षद कुमार, पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे ने भी किरदार निभाया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें JAGRAN.COM के साथ