तस्वीर में एक्ट्रेस सिल्वर कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही है। कमेंट्स में रवीना टंडन ने माधुरी की इस तस्वीर को स्टनिंग बताया है।
धक धक गर्ल सिल्वर कलर की एंब्रायडर्ड साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ हैं। माधुरी ने कानों में मैचिंग इयररिंग्स, हाथों में सिल्वर कंगन और सेम नेल पेंट लगाया है।
पीच शिफॉन कलर के शरीर सेट में माधुरी बेहद सुंदर लग रही हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस को इटर्नल ब्यूटी भी बता रहे हैं।
गोल्डन कलर के इंडो वेस्टर्न ड्रेस में एक्ट्रेस अपने बेहतरीन फैशन सेंस का एक नायाब नमूना पेश करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आ रही माधुरी की इन दिलकश अदाओं से फैंस का नजरें हटा पाना मुश्किल हैं।
एक्ट्रेस इन दिनों झलक दिखला जा शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। माधुरी इससे पहले झलक के चौथे और सातवें सीजन में भी जज रह चुकी हैं।