Shirley Setia ने वन पीस शोल्डर ड्रेस में शेयर की चार्मिंग तस्वीरें


By Prakhar Pandey25, Nov 2022 07:21 PMjagran.com

चार्मिंग लुक

येलो कलर की वन शोल्डर ड्रेस में शिर्ले का ये चार्मिंग लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

आकर्षक आउटफिट

तस्वीर में एक्ट्रेस ने सनफ्लावर कलर का रफल वन शोल्डर ड्रेस पहनी हुई है। कानों में मैचिंग इयररिंग्स पहने एक्ट्रेस बेहद आकर्षक लग रही हैं।

प्रिटी एंड हॉट

ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप पहने हुए शिर्ले बेहद प्रिटी और हॉट लग रही हैं।

स्टनिंग

सिंगर की इस तस्वीर को लोग कमेंट सेक्शन में स्टनिंग बता रहे है। पर्पल और पिंक कलर के इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी अलग लग रही हैं।

फैशन सेंस

शिर्ले का फैशन सेंस कमाल का हैं, एक्ट्रेस अपनी इस तस्वीर में भी रेड सूट पहने बेहतरीन पोज देती नजर आ रही हैं।

ट्रैवलर

एक्ट्रेस को ट्रैव्लिंग करना काफी पसंद हैं, शिर्ले की ये तस्वीरें प्राग, चेक रिपब्लिक के सैर की हैं।

All Photo Credits: Instagram/Shirley Setia