आजकल ट्रेंड में हैं Madhuri Dixit जैसी इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay19, Jan 2024 10:25 PMjagran.com

90s ब्यूटी माधुरी

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग के आज तक लाखों फैंस दीवाने हैं।

स्टाइलिश फैशन सेंस

56 साल की उम्र में भी अभिनेत्री का फैशन सेंस बेहद स्टाइलिश है। अपने क्लासी ऑउटफिट से अभिनेत्री यंग एक्ट्रेसेज को मात देती हैं।

माधुरी अट्रैक्टिव इंडियन लुक्स

माधुरी इंडियन ऑउटफिट की दीवानी हैं। ऐसे में उनका हर इंडियन लुक काफी अट्रैक्टिव भी होता है। जिसको फैंस काफी रीक्रिएट भी करते है।

इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज

अपने इंडियन लुक्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली माधुरी के आज हम आपको इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन कैरी कर सकती हैं।

येलो मिरर वर्क साड़ी

हाल में एक्ट्रेस ने येलो कलर की मिरर बॉर्डर साड़ी विड मैचिंग श्रग में अपना बेहद गॉर्जियस लुक शेयर किया है। जिसे आप हल्दी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट धोती स्टाइल ड्रेस

इस येलो, ब्लू और पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट धोती स्टाइल श्रग ड्रेस को आप वेडिंग का किटी पार्टी में कैरी कर खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

फ्लोरल स्कर्ट-टॉप

इस ब्लू कलर के फ्लोरल स्कर्ट, क्रॉप-टॉप और मिरर बॉर्डर श्रग में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।

प्लाजो इंडो-वेस्टर्न

माधुरी का पिंक फ्लोरल प्रिंट प्लाजो क्रॉप-टॉप के साथ श्रग में इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ