मिथिला पारकर वेब सीरीज की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि लिटिल थिंग्स, त्रिभंगा और गर्ल इन द सिटी जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री की शानदार एक्टिंग के साथ फैंस उनके एथनिक लुक्स पर भी फिदा हैं। उनका हर लुक काफी डिफरेंट और अट्रैक्टिव होता है। डीवा इंडियन लुक में बला की खूबसूरत लगती हैं।
आज हम आपको मिथिला पारकर के साड़ी और लहंगों का शानदार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप वेडिंग सीजन में कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
एक्ट्रेस का ग्रे चमचमाता लहंगा सेक्विन सेसी चोली लुक यंग गर्ल्स के लुक को बेस्ट बना देगा। वेडिंग के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है।
इन दिनों इंडो-वेस्टर्न साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप डीवा के प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न साड़ी में खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इस रेड कलर की गोल्डन बॉर्डर साड़ी सिल्क साड़ी बालों में गजरा गले में चोकर नेकपीस में एकदम रॉयल लुक दे रही हैं।
वेडिंग सीजन में होने वाले संगीत और मेहंदी फंक्शन में आप इस तरह के सिंपल सोबर मिरर वर्क लहंगे को कैरी कर सकती हैं।
यदि आपको भी मिथिला पारकर के साड़ी और लहंगों का कलेक्शन अच्छा लगा हो तो आप इनसे आइडिया ले सकती हैं।