50 प्लस Madhuri की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज में दिखेंगी जवां


By Shradha Upadhyay02, Apr 2024 07:15 PMjagran.com

90s हिट अभिनेत्री माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की हिट अभिनेत्री हैं। जो कि उस जमाने से आजतक लाखों फैंस की पसंद हैं। अभिनेत्री आज भी अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस का दिल चुरा लेती हैं।

उम्र को मात

56 साल की उम्र में एक्ट्रेस अपने स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस, फिटनेस और खूबसूरती से उम्र को मात देती नजर आती हैं। उनका हर लुक काफी अट्रैक्टिव होता है।

माधुरी इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज

आज हम आपको माधुरी दीक्षित की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें 50 प्लस किसी भी मौके पहनकर खुद को ब्यूटीफुल बना सकती हैं।

माधुरी प्लाजो ड्रेस

अभिनेत्री इस लाइट कलर की सिल्क प्लाजो ड्रेस में बेहद काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। मेहंदी फंक्शन के लिए ये बेस्ट ऑउटफिट है।

माधुरी धोती स्टाइल ड्रेस

माधुरी का ग्रीन सिल्वर वर्क धोती स्टाइल ड्रेस लुक काफी गॉर्जियस लग रहा है। वेडिंग में इसे 50 प्लस कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

माधुरी फ्लोरल श्रग ड्रेस

एक्ट्रेस के इस ब्लू फ्लोरल श्रग ड्रेस लुक को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। इसे आप किटी पार्टीज में ट्राई कर सकती हैं।

माधुरी इंडो-वेस्टर्न साड़ी

50 प्लस माधुरी के इस येलो मिरर बॉर्डर इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक को जरूर स्टाइल करें। साड़ी के साथ डीवा ने मैचिंग ब्लेजर कैरी करके खुद को स्मार्ट लुक दिया है।

माधुरी स्कर्ट ड्रेस

यदि आप पार्टी में कुछ डिफरेंट दिखने का सोच रही हैं। तो एक्ट्रेस के इस येलो धोती स्टाइल स्कर्ट , क्रॉप टॉप विद श्रग को पहन सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ