प्लेन साड़ी संग पहनें Madhuri जैसे डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश


By Shradha Upadhyay15, Feb 2024 05:20 PMjagran.com

90s ब्यूटी माधुरी

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की बेहद खूबसूरत और हिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। जो कि अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।

माधुरी फैशन सेंस

56 साल की उम्र में भी माधुरी का फैशन सेंस बेहद स्टाइलिश होता है। जिसे यंग गर्ल्स भी कॉपी करती हैं। अपने लुक से अभिनेत्री यंग एक्ट्रेसेज को मात देती हैं।

माधुरी डिजाइनर ब्लाउज

आज हम आपको माधुरी दीक्षित के डिजाइनर ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप प्लेन साड़ी संग कैरी करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

हैवी वर्क ब्लाउज

एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की प्लेन रेडी टू वियर साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज पेयर किया हुआ है। जो कि बेहद शानदार लग रहा है।

फ्रिल ब्लाउज डिजाइन

आप भी अपनी किसी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह से फैब्रिक लेकर बाजू में फ्रिल डिजाइन ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं। ये काफी यूनिक लगते हैं।

रफल साड़ी

यदि आपके आप सभी माधुरी की तरह प्लेन रफल साड़ी है तो आप भी इस तरह से मार्केट जाकर डिजाइनर जीरो नेक नेटिड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

कंट्रास्ट ब्लाउज

माधुरी ने रेड कलर की पोल्का डॉट साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है।

नेटिड ब्लाउज

अभिनेत्री ने प्लेन ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी के साथ नेटिड फुल स्लीव्स ब्लाउज से खुद को यूनिक लुक दिया है। साथ में शार्ट स्टॉल से जैकिट लुक भी पेयर किया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ