बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज भी अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं।
अभिनेत्री के ऑउटफिट से लेकर हेयर स्टाइल, मेकअप और एक्सेसरीज हर किसी का अंदाज बेहद अट्रैक्टिव होता है। जो कि आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है।
आज हम आपको एक्ट्रेस का हैवी नेकपीस कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप ईद पर किसी भी इंडियन ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं।
हाल में माधुरी ने येलो कलर की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ ग्रीन स्टोन कुंदन नेकपीस में अपना रॉयल लुक शेयर किया है। जो कि आपके ईद लुक में खूबसूरती बढ़ा देगा।
यदि आप इस ईद लहंगा पहनने जा रही हैं। तो अभिनेत्री के हैवी ग्रीन बीड्स वाले नेकपीस से आइडिया ले सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
ईद के लिए माधुरी का मल्टी लेयर स्टोन नेकपीस भी आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देगा। इसे आप साड़ी या लहंगे दोनों के साथ पहन सकती हैं।
अभिनेत्री का मल्टीकलर स्टोन नेकपीस भी काफी शानदार लग रहा है। ये आपके ईद लुक को एकदम चांद सी चमक देगा।
माधुरी का व्हाइट पर्ल विद ग्रीन स्टोन लांग नेकपीस आपको एकदम अप्सरा बना देगा। ऐसे में आप इसे भी सूट, साड़ी का साथ स्टाइल कर सकती हैं।