एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना ये एथनिक लुक शेयर किया है।
इस वेडिंग सीजन आप अभिनेत्री के इस लुक को ट्राय कर सकते हैं।
इस इंडियन अटायर संग डीवा की मैचिंग ज्वैलरी हेयर स्टाइल समेत उनका मेकअप ओवरऑल लुक बेस्ट है।
देसी क्वीन अहाना अक्सर अपने देसी लुक्स फैंस के बीच शेयर करती नजर आती हैं।
अभिनेत्री का इंडियन और वेस्टर्न हर लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल होता है।
अहाना के ट्रेंडी फैशन लुक को फैंस काफी फॉलो भी करते हैं।