इन घरों में कभी नहीं आती मां लक्ष्मी


By Farhan Khan10, Aug 2024 06:19 PMjagran.com

मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी मानते हैं। यह जिस घर में भी वास करती हैं, वहां कभी धन की कमी नहीं होती।

इन घरों में मां लक्ष्मी नहीं करती प्रवेश

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे घर होते हैं, जहां मां लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती। आइए इन घरों के बारे में विस्तार से जानें।

घर का द्वार गंदा होना

प्रदोष काल के समय घर का द्वार अगर गंदा हो, तो ऐसे घरों में कभी भी मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं।

मेन गेट पर सफाई रखें

ध्यान रखें कि हमेशा घर के मेन गेट के बाहर सफाई रखें, पानी छिड़के, दीपक जलाए और रंगोली बनाएं।

प्रदोष काल

ध्यान रखें कि प्रदोष काल में 7 से 9 बजे के बीच में सोना अशुभ माना जाता है।

शाम के समय न सोएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार जो लोग इस समय सोते हैं। उनके घर मां लक्ष्मी की जगह दरिद्रता का वास होता है।

झाड़ू न लगाएं

सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। यदि ऐसा किया जाए, तो मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं।

दीपक न जलाना

जिन घरों में रोज सुबह-शाम दीपक नहीं जलाए जाते, वहां देवी लक्ष्मी भी नहीं ठहरती हैं।

इन घरों में कभी मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com