Chaitra Navratri पर मां दुर्गा किस वाहन पर आएंगी?


By Amrendra Kumar Yadav21, Mar 2024 09:30 PMjagran.com

नवरात्रि का शुभारंभ

अप्रैल महीने में नवरात्रि का आरंभ हो रहा है, साल में 2 बार प्रकट रूप से नवरात्रि होती है, एक चैत्र माह में और दूसरी अश्विन माह में। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है।

मां दुर्गा की पूजा

नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। मां दुर्गा दिन के हिसाब से सवार होकर धरती पर आती हैं, ऐसे में इस बार नवारात्रि पर मां दुर्गा किस सवारी पर आ रही हैं, इसकी बात करेंगे।

मंगलवार का दिन

इस बार नवरात्रि का प्रारंभ 9 अप्रैल से हो रहा है और इस दिन मंगलवार है, ऐसे में इस बार मां दुर्गा अश्व यानी घोड़े पर सवार होकर आएंगी।

नहीं होता है शुभ

हालांकि मां दुर्गा जब घोड़े की सवारी करके आती हैं, तो यह शुभ नहीं माना जाता है, ऐसी मान्यताएं हैं कि माता रानी जब घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो युद्ध जैसी स्थिति बनती है।

मां शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। इस दिन घटस्थापना भी की जाती है। इसके अलावा इस दिन अखंड ज्योति भी जलाई जाती है।

भक्त करते हैं व्रत

इन दिनों में भक्तगण माता रानी की पूजा करते हैं और व्रत का पालन करते हैं। ऐसा करने से माता रानी भक्तों के सारे कष्ट हरती हैं और आशीर्वाद देती हैं।

हिंदू नववर्ष की होती है शुरुआत

हिंदू धर्म में इस दिन का बहुत महत्व है, इस दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इन दिनों में माता रानी की विधि-विधान से पूजा करें और शुभ फलों की कामना करें।

चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com