लाल मिर्च के ये उपाय बदल देंगे किस्मत


By Lakshita Negi29, Dec 2024 04:00 PMjagran.com

लाल मिर्च के उपाय

लाल मिर्च को सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि इसे कई टोटकों और उपायों में भी खास महत्व दिया गया है। माना जाता है कि लाल मिर्च के सही इस्तेमाल से आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं। आइए जानें लाल मिर्च के कुछ चमत्कारी उपाय।

बुरी नजर से बचाव के लिए लाल मिर्च

अगर आपको लगता है कि आपके परिवार में किसी की बुरी नजर लगी हुई है, तो लाल मिर्च का उपाय से इसे ठीक किया जा सकता है। इसके लिए पांच सूखी लाल मिर्च लें और उसे सात बार अपने परिवार के ऊपर से घुमाकर आग में जला दें, इससे बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।

बिजनेस में सक्सेस के लिए लाल मिर्च

बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है या सक्सेस नहीं मिल पा रही है, तो लाल मिर्च का यह उपाय ट्राई करें। एक काले कपड़े में लाल मिर्च को बांधकर शुक्रवार के दिन अपने बिजनेस वाली जगह पर रख दें।

घर में सुख-शांति के लिए लाल मिर्च

घर में बार-बार झगड़े या अशांति हो रही है, तो एक मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल भरें और उसमें दो सूखी लाल मिर्च डालकर घर के मुख्य दरवाजे पर जलाएं। इस उपाय से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में सुख-शांति आती है।

नौकरी में प्रमोशन के लिए लाल मिर्च

अगर आप लंबे टाइम से नौकरी में प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनकी मूर्ति के पास एक लाल मिर्च चढ़ाएं और अपनी विश बताएं।

धन की कमी को दूर करने के लिए लाल मिर्च

घर में धन की कमी या पैसों का रुकावट हो रही हो, तो एक चांदी के सिक्के के साथ एक सूखी लाल मिर्च को अपनी तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रखें। इससे धन का प्रवाह बढ़ता है और आर्थिक समस्याएं खत्म होती हैं।

स्वास्थ्य समस्याओं के लिए लाल मिर्च

परिवार में कोई लगातार बीमार हो रह रहा है, तो पांच लाल मिर्च लें और मरीज के सिर से सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर फेंक दें। ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य सूचना पर आधारित है। इस तरह की और अन्य खबरों के लिए jagran.com पर क्लिक करें।