अक्सर लोग रोजाना स्नान करने के बाद पूजा-पाठ करते हैं। इससे जीवन में काफी बदलाव आता है। आइए जानते हैं कि मां लक्ष्मी को कौन-सी चीज चढ़ाने से तरक्की होती है?
जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, उनके पास कभी भी धन की कमी नहीं होती है। ऐसे लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं।
कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे मां लक्ष्मी को चढ़ाना बेहद शुभ होता है। इससे साधक के जीवन में आने वाली धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।
मां लक्ष्मी को कमल गट्टा बेहद प्रिय है। पूजा करते समय मां लक्ष्मी को कमल गट्टा चढ़ाने से साधक के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
अगर आपकी तरक्की रुक गई है, तो मां लक्ष्मी की पूजा करते समय कमल गट्टा अर्पित करें। इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं और कार्यों में आ रही बाधा दूर होने लगती है।
अगर आपको कठिन परिश्रम के बाद भी कारोबार में लाभ नहीं हो रहा है, तो मां लक्ष्मी को कमल गट्टा चढ़ाएं। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलने लगती है।
शुक्रवार के दिन पूजा करते समय कमल गट्टे की माला से जप करना शुभ होता है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होने लगती हैं और साधक जीवन में तरक्की करता है।
कमल गट्टे के अलावा मां लक्ष्मी को कौड़ी भी अर्पित कर सकते हैं। इससे चढ़ाने के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से हमेशा बंपर कमाई होती है।
पूजा-पाठ के समय अर्पित करने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ