सभी लोग जीवन में सफलता अर्जित करना चाहते हैं, इसके लिए लोग बहुत मेहनत भी करते हैं। हालांकि कई बार सफलता न मिलने से लोग निराश होने लगते हैं।
ऐसे में सफलता प्राप्त करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, श्रीकृष्ण की ये आदतें अपनाकर जीवन में सफलता अर्जित की जा सकती है।
सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है कि क्रोध पर नियंत्रण पाया जाए, बात-बात पर गुस्सा करने वाले लोग अक्सर सफलता से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में सफलता प्राप्त करने के लिए क्रोध पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है।
ऐसा कहा जाता है कि क्रोधित व्यक्ति सही फैसला लेने में गलती करता है, इस वजह से सफलता प्राप्त करने में परेशानी होती है।
श्रीकृष्ण ने गीता में अर्जुन को उपदेश दिया है कि कर्म करते रहें, फल की चिंता न करें। इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि अपने पर विश्वास रखें और सच्ची लगन व मेहनत के साथ काम करते रहें, सफलता निश्चित है।
व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में खुश रहना चाहिए, इसके लिए जीवन में किसी से भी अधिक अपेक्षाएं नहीं रखनी चाहिए। ऐसे लोग जो हर परिस्थिति में खुद को संभाल लेते हैं, सफलता प्राप्त करने में आसानी होती है।
कहा जाता है कि व्यक्ति की संगत ही उसे बनाती है, ऐसे में जरूरी है कि जीवन में सच्चे दोस्त बनें। सच्चा दोस्त वही है जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में आपका साथ न छोड़े।
सफलता के लिए जो सबसे जरूरी तत्व है, वह है पॉजिटिव एटिट्यूड। इस एटिट्यूड से लोगों को जल्द ही सफलता मिलती है। वहीं नेगेटिव विचारों के रहने से नेगेटिविटी आती है।
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए इन श्रीकृष्ण के इन विचारों को आत्मसात करना चाहिए। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com