ये हैं सबसे लंबे चलने वाले TV शोज


By Shradha Upadhyay21, Aug 2024 11:00 PMjagran.com

लंबे चलने वाले टीवी शोज

भारत में फिल्मों के साथ टीवी शोज के प्रति भी फैंस की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। ऐसे में टीवी जगत में कुछ शोज ऐसे भी हैं जो सालों साल से चले आ रहे हैं।

CID

सीआईडी टीवी के सबसे फेमस शोज में से एक है। साल 1998 में शुरू हुआ ये शो 21 सालों तक चला था।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इस लिस्ट में पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का नाम भी शामिल है। 2008 में शुरू हुआ ये शो आज तक दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

कौन बनेगा करोड़पति

अमिताभ बच्चन का होस्ट किया जाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 में शुरू हुआ था। अबतक इसका 16वां सीजन आ चुका है।

क्यूंकि सास भी कभी बहू थी

दर्शकों का टॉप मोस्ट फेवरिट शो 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' करीब 8 सालों तक चला था। यह शो एक समय में लोगों का सबसे पसंदीदा शो रहा था।

कुमकुम भाग्य

इस लिस्ट में सालों से प्रसारित हो रहा शो 'कुमकुम भाग्य' का नाम भी शामिल है। यह शो साल 2014 में शुरू हुआ था, जो कि आजतक चल रहा है।

बिग बॉस

चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस भी सालों से टीवी पर आ रहा है। अबतक इस शो के 17 सीजन आ चुके हैं। बहुत जल्द 18वां सीजन आने वाला है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

यह शो सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक है। जो कि 2009 से शुरू होकर आज तक प्रसारित हो रहा है। इस शो में कई पीढ़ियां अबतक बदल चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ