टीना दत्ता टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'उतरन' शो में 'इच्छा' के किरदार से अपनी खास पहचान बनाई। उसके अलावा डीवा कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स से भी फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस लाजवाब होता है। जिसके चलते फैंस उन्हें फैशन क्वीन बोलते हैं।
आज हम आपको टीना दत्ता की लूज कुर्तियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप ऑफिस में कैरी करके सबकी तारीफ लूट सकती हैं।
आप जींस के साथ टीना के जैसी चिकनकारी वर्क लांग कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप जींस और लेगी दोनों के साथ पहन सकती हैं।
डीवा ग्रीन कलर की स्ट्रेट फ्रंट कट कुर्ती में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये लूज कुर्तियां कंफर्ट के साथ स्टाइलिश नजर आती हैं।
आप ऑफिस में एक्ट्रेस के जैसी प्लेन व्हाइट फ्रॉक स्टाइल कुर्ती को कैरी कर सकती हैं। ऐसी कुर्तियां ऑफिस के लिए बेस्ट रहती हैं।
टीना दत्ता की फ्लोरल प्रिंट लूज कुर्ती गॉर्जियस लग रही है। ये आपके ऑफिस लुक को गॉर्जियस बना देगी।
ऑफिस में आप इस तरह की प्लेन अनारकली कुर्ती भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को खूबसूरत बना देंगी।