नववर्ष के साथ ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। कुछ ही दिनों में लोहड़ी आने वाली है।
ऐसे में अगर आप इस लोहड़ी मेहमानों के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो डिनर में ये व्यंजन जरूर बनाएं।
सबसे प्रसिद्ध पंजाबी व्यंजनों में से एक सरसों का साग और मक्के की रोटी सर्दियों का एक ऐसा स्वादिष्ट व्यंजन है, जिसे हर कोई काफी पसंद करता है।
लोहड़ी के मौके पर डिनर में पिंडी चने जरूर बनाएं। इस स्वादिष्ट व्यंजन को इस खास मौके पर खाना हर कोई पसंद करेगा।
स्वाद में बेहद उम्दा छोले भटूरे को आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है। लोहड़ी के मौके पर यह एक परफेक्ट डिश होगी।
पंजाबियों के बीच प्रचलित दाल मखनी लोहड़ी के मौके पर घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं।
लोहड़ी के मौके पर अगर आप डिनर की तैयारी कर रहे हैं, तो स्वीट डिश के लिए गुड़ का हलवा शानदार विकल्प होगा।