धरती पर सांस लेने वाले हर छोटे-बड़े जीव का अपनी खास अहमियत होती है।
शकुन शास्त्र के अनुसार शरीर के किसी अंग पर छिपकली गिरने के शुभ और अशुभ संकेत होते हैं।
आइए जानते हैं शरीर के किन अंगों पर छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है।
अगर आपके माथे पर छिपकली गिरे तो धन प्राप्ति की संभावना बनती है।
अगर दाहिने कान पर छिपकली गिरती है, तो इसका मतलब आभूषण की प्राप्ति होगी।
अगर बाएं गाल पर छिपकली गिरती है, तो इसका मतलब पुराने मित्र से मुलाकात होगी।
छिपकली का माथे पर गिरने का मतलब यश प्राप्ति से है।