डिनर डेट हो या शादी, लड़कियों को ब्लैक कलर की ड्रेस पहनना पसंद होता है। लेकिन, कुछ लड़कियों को ब्लैक ड्रेसेज को अट्रैक्टिव बनाने के लिपस्टिक शेड्स समझ नहीं आते हैं। क्या आप भी उनमें से हैं, तो यह स्टोरी आपके लिए हैं।
आजकल ये शेड बेहद ट्रेंड में है। इसको लगाने से आपकी ब्लैक ड्रेस का लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई देगा। सांवली लड़कियों के लिए यह शेड एकदम बेस्ट ऑप्शन है।
एक्ट्रेस का ये हॉट रेड शेड ब्लैक ड्रेस पर एकदम परफेक्ट लुक देगा। पार्टीज में ये क्लासी शेड आपको अट्रैक्टिव के साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी बोल्ड लुक देगा।
सांवली लड़कियां डस्की रोज शेड लिपस्टिक को ब्लैक आउटफिट के साथ ट्राई करें। यह शेड डेट पर लगाकर आप कॉन्फिडेंट फील कर सकती हैं, क्योंकि यह रोमांटिक वाइब देता है।
ऑफिस गर्ल्स एक्ट्रेस के इस कोरल लिप शेड को लगाकर ब्लैक आउटफिट में बोल्ड और स्टनिंग लग सकती हैं। यह नेचुरल के साथ आपके लुक को अट्रैक्टिव दिखाएगा।
बेज कलर गोरी लड़कियों के साथ सांवली लड़कियों पर खूब खिलकर आता है। सांवली लड़कियां इस शेड को कैजुअल आउटिंग या ऑफिस में लगा कर जा सकती हैं।
एक्ट्रेस का न्यूड लिपस्टिक शेड आपके लुक को एकदम परफेक्ट बनाएगा। ये एक नेचुरल फिनिशिंग के साथ क्लासी लुक देता है। यंग गर्ल्स इस शेड को रोज इस्तेमाल कर सकती हैं।
न्यूड लिपस्टिक हर स्किन टोन के साथ ब्लैक आउटफिट पर बेहद सुंदर लगता हैं। यह आपके आउटफिट में मिनिमल मेकअप का लुक देता हैं।
ब्लैक आउटफिट पर आप एक्ट्रेस के इन शेड्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram