ये हैं मेसी के 10 सबसे अनोखे रिकॉर्ड्स


By Farhan Khan12, Apr 2023 05:21 PMjagran.com

लियोनेल मेसी

सदी के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक लियोनेल मेसी के आज हम 10 सबसे अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे।

लॉथर मेथॉस

मेसी अब तक फीफा वर्ल्ड कप के 25 मुकाबलों में खेल चुके हैं। ये कारनामा करते हुए उन्होंने जर्मनी के कप्तान लॉथर मेथॉस की बराबरी की।

कप्तानी करने का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड लियोनेल मेसी के नाम है। वह वर्ल्ड कप के 18 मुकाबलों में अर्जेंटीना की कप्तानी कर चुके हैं।

वर्ल्ड कप में शिरकत

लियोनेल मेसी उन छह खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने पांच फीफा वर्ल्ड कप में शिरकत की है।

हर एडिशन में एसिस्ट

मेसी दुनिया के एकमात्र फुटबॉलर हैं जिन्होंने पांच वर्ल्ड कप के हर एडिशन में एसिस्ट किया।

20 सेकंड में गोल

लियोनेल मेसी दुनिया के इकलौते फुटबॉलर हैं जिन्होंने अपने टीनएज, 20 सेकंड और 30 सेकंड में गोल दागे।

किए सबसे ज्यादा गोल

लियोनेल मेसी 11 गोल के साथ वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

पहला गोल

लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप में अपना पहला और पिछला गोल 16 साल 180 दिनों के अंतर पर किया।

पढ़ते रहे

खेल से जुड़ी तमाम खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहे jagran.com