किचन में पाए जाने वाले नींबू का इस्तेमाल सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी नींबू का बहुत महत्व है।
ज्योतिष शास्त्र में नींबू से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और मनचाहे फल प्राप्त होते हैं।
तमाम कोशिशों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है और इस वजह से परेशान हैं तो एक नींबू में 4 लौंग लगाएं और हनुमान जी के मंदिर में विधि-विधान से पूजा करें।
हनुमान जी की पूजा करते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह उपाय करने से नौकरी मिलने की संभावना बढ़ती है। नींबू के उपाय करने से अन्य क्षेत्रों में भी लाभ मिलता है।
बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए एक नींबू लेकर ऑफिस की दीवार को चारों तरफ से स्पर्श करें और इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करें।
इसके बाद किसी चौराहे पर जाकर नींबू के टुकड़ों को प्रत्येक दिशा में फेंके। इस उपाय को करने से बिजनेस के क्षेत्र में सफलता मिलती है।
वहीं, अगर किसी बीमारी से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए 1 नींबू लेकर बीमार व्यक्ति के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं। यह उपाय करने से बीमारी से छुटकारा मिलता है।
नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए नींबू को पैर से सिर तक 7 बार उतारें और फिर इसे चार टुकड़ों में काटकर किसी चौराहे पर फेंके।
नींबू से जुड़े इन उपायों को करने से नौकरी मिलने की संभावना बढ़ती है और अन्य लाभ भी होते हैं। ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com