जिन लोगों की कुंडली में ग्रह मजबूत रहते हैं उनको किसी तरह की समस्या नहीं होती है। आइए जानते हैं कि धन के लिए कौन-से ग्रह को मजबूत करना चाहिए?
अक्सर लोग धन की कमी का सामना करते रहते हैं। ऐसे लोगों को कुडंली में ग्रह को मजबूत करने के लिए कई उपाय करने चाहिए।
जिन लोगों की कुडंली में शुक्र ग्रह मजबूत रहते हैं, उन्हें धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे लोगों की जेब में हमेशा पैसा रहता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्रवार के दिन पानी में इलायची डालकर स्नान करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं।
धन की कमी को दूर करने के लिए सात कौड़ी मां लक्ष्मी को अर्पित करके पूजा करें। इसके बाद इसे पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।
शुक्र देव के आराध्य शिव जी हैं। शुक्रवार के दिन गंगाजल में इत्र मिलाकर अभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और साधक के ऊपर कृपा बनाए रखते हैं।
कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए शुक्र मंत्र ‘ऊँ ह्रीं श्रीं शुक्राय नम:’ का जाप करना चाहिए। इस मंत्र का जाप करने के आर्थिक तंगी दूर होती है।
कुंडली में शुक्र ग्रह के प्रकोप को कम करने के लिए सफेद गाय को चारा खिलाना चाहिए। इससे व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।
कुंडली में ग्रह को मजबूत करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ