सिर्फ 1 नींबू जगा देगा सोई हुई किस्मत


By Akanksha Jain22, Mar 2024 04:24 PMjagran.com

नींबू के चमत्कारी टोटके

आपके घर में नींबू आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगा। एक नींबू खाने का स्वाद बढ़ाने के अलावा भी कई चमत्कारी काम कर सकता है।

जाग जाएगी सोई हुई किस्मत

आज हम आपको नींबू के चमत्कारी टोटके बताएंगे जो आपकी सोई हुई किस्मत को जगा देंगे। ये नींबू के टोटके आपके कई सारे काम बना सकता है।

नजर से बचाता है नींबू

आपने कई बार देखा होगा कि कई लोग अपने घर या फिर व्यापार की जगह में नींबू और मिर्च को दरवाजे पर टांगते हैं, ऐसा करने से नजर नहीं लगती और नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है।

समृद्धि के द्वार खुलेंगे

अगर आपको लगता है कि समृद्धि के द्वार बंद हो गए हैं तो आप एक नींबू को लें और 7 बार उसे ऊपर से वार करके चौराहे पर काट दें। फिर एक टुकड़ा आगे और एक पीछे फेंक दें।

संतान प्राप्ति के लिए उपाय

संतान प्राप्ति के लिए जो उपाय है इसे किसी विशेषज्ञ से पूछ कर ही करें। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में नींबू की जड़ लाकर गाय के दूध में उसे मिलाकर पिएं। इससे संतान प्राप्ति होती है।

रोग मुक्त करेगा नींबू

अगर बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ती है तो आप तीन नींबू लें और पीले, लाल और काले रंग से नींबू को रंग दें। नींबू में लौंग गाड़े और फिर 3 मोतीचूर के लड्डू और 3 पीले फूल को लें और सभी को कपड़े में बांधकर बहा दें। 

नौकरी पाने के लिए उपाय

लाख कोशिश करने के बाद भी अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो आप एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़े और ॐ हं हनुमते नमः का 108 बार जाप करें और अपने साथ लेकर जाएं।

व्यापार में लाए बरकत

व्यापार में बरकत लाने के लिए एक नींबू को दुकान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। फिर इसके चार टुकड़े करें और चारों दिशाओं में फेंक दें।

इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए आप jagran.com पर विजिट कर सकते हैं।