घर में मसालों से लेकर अध्यात्म तक लौंग का उपयोग किया जाता है। आइए जानते हैं कि लौंग के कौन से उपाय करने से परिवार के सदस्यों को लाभ होता है?
अक्सर लोग धन से जुड़ी समस्या का सामना करते रहते हैं। ऐसे लोगों को लौंग से जुड़े उपाय करना चाहिए। इन उपायों को करने से धन की कमी दूर होने लगती है।
दुकान या ऑफिस में दाईं ओर गणेश जी की प्रतिमा रखनी चाहिए। इसके बाद प्रतिमा के पास लौंग और सुपारी चढ़ाएं। इससे धन की समस्या दूर होने लगती है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते समय नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ देना चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को धन की प्राप्ति होती है।
अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं, तो लौंग और सुपारी को साथ रखकर जाएं। काम से वापस आने के बाद इसे गणेश की के पास रख देना चाहिए।
सुबह शाम आरती करते समय कपूर में लौंग डालकर दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
जब भी जरूरी काम से बार जाएं, तो लौंग के भस्म का तिलक लगा लें। इससे कार्य में सफलता मिलती है और व्यापार में भी तरक्की होती है।
आर्थिक समस्या का सामना कर रहे लोगों को लौंग के इन उपायों को करने धन लाभ होता है। इसके साथ ही परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं।
धन से जुड़ी परेशानी से बचने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ