लौंग रसोईघर के प्रमुख मसालों में से एक है। इसके सेहत पर भी कई लाभ देखने को मिलते हैं। आध्यात्मिक दृष्टि से भी लौंग काफी महत्व रखती है।
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि लौंग के कुछ उपाय करने से आपके जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो सकती हैं। इसके चलते खुशियों की बहार आ सकती है।
आज हम आपको लौंग से जुड़े एक ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे आजमाने से व्यक्ति को अटका हुआ धन मिल सकता है। आइए इस उपाय के बारे में जानें।
अटका हुआ धन प्राप्त करने के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा या मूर्ति को अपनी दुकान या फिर कार्यक्षेत्र में दाएं ओर स्थापित करें।
इसके बाद उन्हें लौंग और सुपारी अर्पित करें। इसके साथ ही जब भी आप किसी जरूरी काम से बाहर जाएं, तो अपने साथ सुपारी और लौंग साथ ले जाएं।
इसके बाद वापिस आकर इन्हें गणेश जी को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपको अटका हुआ धन मिल सकता है। साथ ही आपके रुके हुए काम भी बनने लगते हैं।
वहीं, धन लाभ के लिए पूजा के दौरान दीपक में लौंग डालकर जलाएं। इससे आपके लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं। यह उपाय जरूर करें।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com