Gen Z लड़कियां ऐसे कपड़े पहनें, लगेंगी स्टाइलिश


By Priyam Kumari31, May 2025 08:07 PMjagran.com

Laughter Chefs एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का फैशन और स्टाइल बेहद कमाल का है।

Reem Shaikh का स्टाइल

रीम शेख अक्सर अपनी हॉट ड्रेसेज से यंग गर्ल्स को इंस्पायर करती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल एक्ट्रेस हर वियर में स्टाइलिश लगती हैं।

Gen Z के लिए ट्रेंडी ड्रेसेज

अगर आप किसी खास मौके के लिए आउटफिट की तलाश में हैं, तो रीम शेख की इन ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।

ऑफ शोल्डर फ्रॉक

यंग गर्ल्स किसी खास मौके पर रीम जैसी ऑफ शोल्डर फ्रॉक ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ स्टाइलिश इयररिंग्स कैरी करना न भूलें।

थाई स्लिट ड्रेस

अगर आप बीच पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो ऐसी थाई स्लिट ड्रेस को कॉपी करें। यह आपको ग्लैमरस लुक देगा।

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

यंग गर्ल्स के पास ऐसा क्रॉप टॉप और स्कर्ट जरूर होना चाहिए। इस तरह की ड्रेस लुक को खूबसूरत बना देती हैं।

हॉल्टर नेक ड्रेस

गर्मियों में कूल दिखने के लिए हॉल्टर नेक ड्रेस को वॉडरोब में शामिल करें। इसमें आपकी गर्मी का अहसास भी नहीं होगा।

शिफॉन साड़ी

यंग गर्ल्स हर खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।

रीम शेख की इन ड्रेसेज को यंग गर्ल्स कॉपी करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@reem_sameer8)