क्या आप अपनी नई बहु के लिए ट्रेंडी डिजाइन वाली गोल्ड की ज्वेलरी बनवाने की सोच रही हैं? तो चिंता न करें। इस स्टोरी से लें आइडिया।
आप एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स के डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकते है। यह लंबे गोल्ड के बने इयररिंग्स आपकी बहु के लुक में चार चांद लगा।
बहु को देने के लिए यह चोकर हार एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह देखने में भी काफी रॉयल देगा। आप कुछ ऐसे ही ट्रेंडी डिजाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इस डिजाइन के कंगन को बनवाकर अपनी बहु को खुश कर सकते हैं।
ज्यादातर लड़कियों को रॉयल लुक लेने के लिए हाथ-फूल पहनना पसंद होता हैं। आप अपनी नई बहु को इस डिजाइन के हाथ-फूल दे सकते हैं।
आजकल नई दुल्हनों को हाथ में गोल्ड के हैवी और अट्रैक्टिव डिजाइन वाले कड़े पहनना पसंद होते हैं। इससे वह सिंपल और डिसेंट लुक ले सकती हैं।
आप अपनी बहु को ऐसे अट्रैक्टिव डिजाइन वाले लंबे हार बनवा के दे सकते हैं। उनको यह बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik