Sonam Kapoor जैसे हेयर स्टाइल बनाएं, 39 में 29 की दिखेंगी


By Akshara Verma10, Jan 2025 07:30 PMjagran.com

लंबे बालों के लिए हेयर स्टाइल

लड़कियों को अधिकतर लंबे बाल पसंद होते है। लेकिन उन्हें बालों में हेयर स्टाइल बनाने के लिए समझ नहीं आता।

Sonam के क्लासी हेयर स्टाइल

आज हम आपको sonam kapoor के लंबे बालों में बने हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।

हाई पोनी

एक्ट्रेस ने फॉर्मल लुक के साथ हाई पोनी हेयर स्टाइल को कैरी किया हैं। यंग गर्ल्स ऑफिस में क्लासी दिखने के लिए इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

ट्विस्टर ब्रेड हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस इस हेयर स्टाइल में रॉयल लुक दे रही हैं। आप शादियों और त्यौहारों में अपने सूट या साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए ट्राई करें।

बन हेयर स्टाइल

बन हेयर स्टाइल आपकी साड़ी और लहंगे को अट्रैक्टिव लुक देता हैं।

हॉफ टाई हेयर स्टाइल

सोनम कपूर ने अपने लंबे बालों को गजरे के साथ हॉफ टाई किया हुआ है। महिलाएं एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल को कॉपी करके 29 साल की खूबसूरत लड़की लग सकती हैं।

मैसी बन हेयर स्टाइल

यह हेयर स्टाइल आजकल ट्रेंड में है। ज्यादातर लड़कियां अपने लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए इस हेयर स्टाइल को कैरी करती हैं।

अगर आप 39 साल की उम्र में भी 29 साल की लगना चाहती हैं, तो जरूर ट्राई करें एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@sonamkapoor)