देवर की शादी में पहनें ये लहंगा, लगेंगी बला की खूबसूरत


By Priyam Kumari22, Nov 2024 03:05 PMjagran.com

देवर की शादी में भाभी लगेंगी बवाल

हर महिला को सजने संवरने का बहुत शौक होता है। वह सभी शादी-फंक्शन के लिए अपने आउटफिट्स को लेकर काफी परेशान रहती हैं कि आखिर क्या पहनें, जिससे वह सबसे अलग नजर आए।

लहंगा में ढाएंगी कहर

अगर आपके भी देवर की शादी होने वाली है और आपका मन लहंगा पहनने का कर रहा है, तो आप बिना सोचे लहंगा पहन सकती हैं। आज हम आपके लिए कंगना रनौत के कुछ बेहतरीन लहंगा कलेक्शन्स लेकर आए हैं, जिनसे आप आइडियाज ले सकती हैं।

फ्लोरल लहंगा

कंगना रनौत इस पिंक कलर के फ्लोरल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मोती व नग वर्क वाला चोकर सेट पहना है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है। आपको भी इस तरह का लुक अपने देवर की शादी में जरूर टाई करना चाहिए।

सिल्क लहंगा

आप अपने देवर की शादी के लिए लहंगा सर्च कर रही हैं, तो कंगना का ये लहंगा लुक कॉपी कर सकती हैं। इसमें उन्होंने पर्पल कलर का सिल्क लहंगा पहना है, जो काफी सुंदर लुक दे रहा है।

गुजराती लहंगा

आपको हैवी वर्क लहंगा पसंद है, तो एक बार इस तरह के लुक को स्टाइल करना ना भूलें। एक्ट्रेस ने गुजराती लहंगा पहना है, जिसमें वह क्लासी और सुंदर नजर आ रही हैं।

हैवी जरी वर्क लहंगा

आजकल महिलाएं हैवी लुक के लिए हैवी जरी वर्क लहंगा ज्यादा पसंद करती हैं। आप भी इस तरह के लहंगे ट्राई करेंगी, तो एकदम रानी जैसी लगेंगी।

ब्लू मीना लहंगा

कंगना रनौत का ये ब्लू मीना लहंगा काफी शानदार लग रहा है। आप भी लहंगे के शौकीन हैं, तो अपने देवर की शादी में इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं। इस आउटफिट में आप रॉयल लगेंगी।

गोपी पट्टी लहंगा

शादी में आप अपने लुक को खास बनने के लिए इस तरह का गोपी पट्टी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ उन्होंने वेलवेट ब्लाउज कैरी किया है। इस लहंगे में कंगना रनौत अप्सरा जैसी लग रही हैं।

पढ़ते रहें

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को जानने और पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहे जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram(@kanganaranaut)