केवल 2 महीने आने वाले लसोड़ा से ऐसे बनाएं अचार


By Farhan Khan28, Apr 2024 01:06 PMjagran.com

पोषक तत्वों से भरपूर लसोड़ा

लसोड़े के बारे में कहा जाता है कि यह केवल मार्केट में 2 महीने के लिए ही आता है। जो सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है।

लसोड़ा अचार की रेसिपी

ऐसे में आज हम आपको लसोड़ा अचार की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जो टेस्टी होने के साथ कई गंभीर बीमारियों से भी निजात दिलाता है। आइए जानें।

लसोड़े के डंठल तोड़कर अलग करें

सबसे पहले लसोड़े के डंठल तोड़कर अलग कर लें और इन्हें अच्छे से धो लें। अब एक बड़े बर्तन में पानी उबाल लीजिए।  

उबलते पानी में लसोड़े डाल दें

अब उबलते पानी में लसोड़े डाल दीजिए और 5 मिनट तक उबलने दीजिए। जब नरम हो जाए तो इन्हें एक बर्तन में निकाल लीजिए।  

कम से कम 3 घंटे सुखाएं

बर्तन में निकालने के बाद इन्हें एक कपड़े पर सुखा दें और कम से कम तीन घंटे इन्हें सूखने दें। सूखने के बाद हल्का से इन्हें चीरकर गुठली निकाल लें।

अजवाइन रोस्ट करें

एक कड़ाही में सौंफ, जीरा, मेथी के दाने और अजवाइन को ड्राई रोस्ट कर लीजिये। मसालों को प्लेट में निकाल लीजिए और ठंडा होने पर दरदरा पीस लीजिए।

हींग और नमक जैसी चीजें मिक्स करें

अब सरसों के तेल को गर्म कर लीजिए। अब एक बड़े बर्तन में पिसा हुआ मसाला, हींग, पिसी सरसों, नमक, मिर्च, अमचूर, हल्दी मिक्स कर लीजिए।

अच्छी तरह मिक्स करें

इसमें लसोड़े डालकर अच्छी तरह चला लीजिए। ऊपर से तेल डालिए और खूब अच्छी तरह ऊपर-नीचे कर मिक्स कर लीजिए।

मजा लीजिए

जब अचार अच्छी तरह ठंडा हो जाए तो इसे साफ- सुथरे और सूखे हुए कांच के जार में भरकर रख लीजिए और महीनों तक इसका मजा लीजिए।